Online Fraud: ऑनलाइन फ्रॉड होने पर सबसे पहले करें आप भी ये काम, पैसे वापस मिलने के है 100 परसेंट चांस

Samachar Jagat | Monday, 22 May 2023 11:29:40 AM
Online Fraud: In case of online fraud, first of all do this work, there is 100% chance of getting the money back.

इंटरनेट डेस्क। आज की इस बढ़ती डिजिटल लाइफ में लोगों के साथ साइबर फ्राड के मामले ज्यादा सामने आ रहे है। हर दिन ऐसे मामलों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में आप भी कभी ना कभी इस साइबर फ्राड का शिका हो सकते है। ऐसे में आपको लगे की आपके साथ धोखा हो चुका है तो आपको बता रहे आपको क्या करना है।

यहां करें सबसे पहले कॉल
आपको वैसे तो इन चीजों से सावधान रहना चाहिए और फिर भी गलती से आप शिकार हो चुके है तो आपको सबसे पहले 1930 नंबर को डायल करना चाहिए और और अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत करवानी चाहिए।

मिल सकता है पैसा

अगर आप यहां पर साथ की साथ शिकायत करते है तो आपका पैसा वापस मिलने का चांस बन जाता है। ऐसे में आपको बिना समय गवाए ये काम करना है। उसके बाद आप अपने कार्ड, एटीएम आदी को ब्लॉक करवादे। 

pc- navbharat
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.