PM Kisan Yojana: पीएम मोदी आज लगभग 9.8 करोड़ किसानों को देंगे बड़ी सौगात

Hanuman | Monday, 24 Feb 2025 09:19:39 AM
PM Kisan Yojana: PM Modi will give a big gift to about 9.8 crore farmers today

इंटरनेट डेस्क। किसानों का पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त का इंतजार आज समाप्त हो जाएगा। पीएम नरेन्द्र मोदी आज बिहार के भागलपुर में किसानों को ये बड़ी सौगात देंगे। खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज पूर्णिया हवाई अड्डे आएंगे।

यहां से डेढ़ बजे हेलीकाप्टर में भागलपुर के लिए रवाना होंगे। इसके बाद पीएम मोदी 2 बजकर 5 मिनट पर भागलपुर में उतरकर किसानों के बीच से होते हुए मंच तक जाएंगे। इसके बाद पीएम मोदी द्वारा किसान सम्मान निधि योजना की 19वीं किस्त जारी की जाएगी। इसके बाद किसानों से संवाद करके पीएम मोदी अपना संबोधन देंगे।

खबरों के अनुसार, आज पीएम मोदी 19वीं किस्त जारी कर लगभग 9.8 करोड़ किसानों को इसका लाभ देंगे। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इन सभी किसानों के बैंक खाते में किस्ते के पैसे हस्तांतरित करेंगे।  आपको बात दें कि केंद्र कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जानकारी दी थी कि केंद्र सरकार द्वारा पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त के रूप में कुल 22 हजार करोड़ रुपए जारी किए जाएंगे।

PC: Zee news
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This content has been sourced and edited from amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.