PM Kisan Yojana:16वीं किस्त के 2000 नहीं आएगा इस बार इन किसानों के खातों में, जान ले आप भी कारण

Samachar Jagat | Wednesday, 13 Dec 2023 02:34:13 PM
PM Kisan Yojana: This time Rs. 2000 of 16th installment will not come in the accounts of these farmers, you should also know the reason.

इंटरनेट डेस्क। देश की सरकार किसानों के लिए कई योेजनाओं का संचालन करती है और उनमें से ही एक है पीएम किसान सम्मान निधि योजना। इस योजना में किसानों को हर साल सरकार की और से 6 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाती है जो 2-2 हजार की 3 किस्तों में आती है।

ऐसे में अब तक किसानों को 15 किस्तों का लाभ मिल चुका है और अब 16 वीं किस्त का लाभ मिलेगा। लेकिन कई किसान ऐसे में है जो कई गलतिया कर देते है और इसी के कारण उनकी किस्त अटक जाती है और वो लाभ उठाने से वंचित रह जाते है। ऐसे में आपको बता रहे है की आपको क्या करना है। 

ये काम करले जल्द से
आपको बता दें की अगर आप भी 16वीं किस्त का लाभ उठाना चाहते है तो आपको अपना बैंक खाता ई-केवाईसी एवं एनपीसीआई से लिंक करवा लेना चाहिए। जिससे उनकों लाभ मिल सके। इसके साथ ही आपको भू सत्यपान भी करवा लेना चाहिए।

pc- naidunia
 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.