Post Office Scheme:  इस योजना में डबल हो जाती है निवेश राशि, जल्द खुलवा लें खाता

Hanuman | Saturday, 01 Mar 2025 01:33:37 PM
Post Office Scheme: Investment amount gets doubled in this scheme, open the account soon

इंटरनेट डेस्क। डाकघर की ओर से कई निवेश योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। उन्हीं में एक किसान विकास पत्र योजना भी है। इसमें निवेश कर आप मोटी राशि प्राप्त कर सकते हैं।  इस योजना में निवेश करने पर किसी प्रकार के बाजार जोखिमों के खतरों का सामना नहीं करना पड़ता है।

निवेश के लिहाज से यह पूरी तरह सुरक्षित डाकघर की इस योजना में छोटे और मध्यम वर्ग के निवेशक अच्छा रिटर्न हासिल कर सकते हैं। इसमें वर्तमान में 7.5 प्रतिशत की ब्याज दर मिल रही है। इस योजना में निवेशक को सिंगल और ज्वाइंट दोनों तरह से खाता खुलवाने का विकल्प मिलता है। योजना की विशेष बात ये है कि इसमें एकमुश्त निवेश करना होता है। इसमें न्यूनतम 1 हजार रुपए का निवेश किया जा सकता है। अधिकतम निवेश की सीमा तय नहीं है। इसमें निवेश किया गया पैसा 115 महीनों में डबल हो जाता है। 

इतने महीने में डबल हो जाएगा पैसा
अगर आप किसान विकास पत्र योजना में एकमुश्त पांच लाख रुपए का निवेश करते हैं, तो वर्तमान ब्याज दर 7.5 प्रतिशत पर अगर कैलकुलेट कने पर 115 महीनों के बाद आपके पैसे डबल हो जाएंगे। आपको इसके बाद दस लाख रुपए मिलेंगे।

डाकघर की निवेश योजनाओं के ब्याज का निर्धारण किया जाता है हर तीसरे महीने में 
आपको बता दें कि डाकघर की निवेश योजनाओं के ब्याज का निर्धारण हर तीसरे महीने में किया जाता है। किसान विकास पत्र योजना में दस साल से ज्यादा उम्र के बच्चों के नाम पर भी खाता खुलवाने का विकल्प होता है। आपको आज ही इस योजना में अपना खाता खुलवा लेना चाहिए।

PC: dnaindia
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.