PPF Scheme: 66.58 लाख रुपए की मोटी राशि हासिल करने के लिए करें इतना निवेश

Hanuman | Wednesday, 23 Apr 2025 03:11:16 PM
PPF Scheme: Invest this much to get a huge amount of Rs 66.58 lakh

इंटरनेट डेस्क। पब्लिक प्रोविडेंट फंड योजना भी निवेश का एक अच्छा माध्यम है। आप इसके माध्यम से मोटी रकम जमा कर सकते हैं। पीपीएफ स्कीम में निवेश पर वर्तमान समय में 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर दी जा रही रही है।

इसमें आप केवल न्यूनतम हर 500 रुपए निवेश कर सकते हैं। इसमें सालाना अधिकतम 1.5 लाख रुपए निवेश किया जा सकता है। 15 सालों में मैच्योर होने के बाद आप निवेश अवधि को 5-5 सालों के लिए और आगे बढ़ाकर मोटी राशि हासिल कर सकते हैं। 
अगर आप पीपीएफ स्कीम में 12,500 रुपए निवेश करते हैं तो आपके पास  66.58 लाख रुपए की मोटी राशि जमा करने का मौका होगा।

इसके लिए आवको हर महीने 12,500 रुपए कुल 20 सालों तक निवेश करना होगा। वर्तमान की 7.1 प्रतिशत की ब्याज दर से गणना करने पर आपको 20 सालों में 66,58,288 रुपए की मोटी राशि प्राप्त होगी। आपको आज ही इस योजना में निवेश कर देना चाहिए। 

PC:   hindi.moneycontrol

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें
Disclaimer: This Content Has Been Sourced And Edited From amarujala



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.