RBI Alert: आपके भी है बैंकों में एक से ज्यादा खाते तो आरबीआई ने जारी किया है अलर्ट, देना पड़ सकता है आपको....

Samachar Jagat | Saturday, 01 Jul 2023 10:42:48 AM
RBI Alert: If you also have more than one account in banks, RBI has issued an alert, you may have to pay....

इंटरेनट डेस्क। आज हम आपके लिए एक बड़े ही काम की खबर लेकर आए है और वो खबर ये है की आपके भी बैंक में कई अकाउंट होंगे और आपका भी एक अकाउंट से ज्यादा बैंक में अकाउंट रखते है तो आपके लिए आरबीआई ने नया अलर्ट जारी किया है। जिसके बारे में आपको जानकारी होना जरूरी है। ऐसे में आपको इसके बारे में पता होना चाहिए।

कई तरह के खुलते है बैंक अकाउंट
बैंक की तरफ से ग्राहकों को कई तरह के अकाउंट ओपन करवाने की सुविधा दी जाती है। जिनमें सैलरी अकाउंट, करंट अकाउंट, सेविंग अकाउंट या फिर ज्वॉइंट अकाउंट भी आप खोल सकते है। ज्यादातर ग्राहक सेविंग अकाउंट ओपन करवाते हैं। लेकिन इसके अलावा भी उनके कई अकाउंट होते है। ऐसे में आपको बता रहे आप कितने अकाउंट रख सकते है।

कितने अकाउंट करवा सकते हैं ओपन?
आरबीआई की और से ऐसा कुछ फिक्स नहीं किया गया है की आपको कितने अकाउंट रखने है। भारत में कोई भी व्यक्ति कितने भी बैंक अकाउंट रख सकता है इसकी कोई भी सीमा फिक्स नहीं की गई है। लोग अपनी जरूरत के हिसाब से अलग-अलग तरह के खाते ओपन करवा सकते हैं। 

pc- aaj tak



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.