RBI on 2000 Rupee Note: 2000 हजार का नोट चलन से बाहर, RBI ने आदेश किए जारी, इस तारीख तक बदल सकेंगे

Samachar Jagat | Saturday, 20 May 2023 07:54:48 AM
RBI on 2000 Rupee Note: 2000 thousand note out of circulation, RBI issued orders, will be able to change till this date

इंटरेनट डेस्क। देश में एक बार फिर से लोगों को नोटबंदी देखने को मिलेगी। हालांकि इस बार प्रधानमंत्री ने टीवी पर आकर इसकी घोषणा नहीं की है। इस बार आरबीआई ने सीधे सीधे कह दिया की देश में 2000 रुपये के नोटों को प्रचलन से बाहर किया जा रहा है। अगर आपके पास भी है तो आप 30 सितंबर तक बैंक में जमा करवा सकते है। बदलवा सकते है। 

जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक ने लोगों को 30 सिंतबर तक यह नोट बदलवाने की सलाह दी है। बैंक में एक बार में आप 2000 के 20 नोट जमा करा सकेंगे और उनके बदले आपको छोटे नोट दे दिए जाएंगे। सभी बैंकों में 2000 रुपये के नोट बदलने की सुविधा मिलेगी।

वहीं आरबीआई ने सभी बैंकों को आदेश भी दे दिया है की अब से कोई भी दो हजार को नोट जारी नहीं करेगा। केंद्रीय बैंक की और से कहा गया है कि वह 2,000 रुपये के नोट प्रचलन से हटा रहे है और लोग यह नोट 30 सितंबर तक बदल सकते हैं। 

pc- newsheight.com



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.