RBI Rules: प्रापर्टी से जुड़ा ये नियम होने जा रहा है लागू, बैंकों के लिए बढ़ेगी मुसीबत, ग्राहकों को होगा फायदा....

Samachar Jagat | Tuesday, 17 Oct 2023 12:46:31 PM
RBI rules: This rule related to property is going to be implemented, trouble will increase for banks, customers will benefit....

इंटरनेट डेस्क। आपने अगर होम लोन लिया है तो फिर ये खबर तो आपके लिए बेहद ही काम ही है और वो इसलिए की आरबीआई ने एक नया नियम जारी किया है। बता दें की 1 दिसंबर से प्रॉपर्टी लोन से जुड़ा नया नियम लागू होने जा रहा है और इस नियम का फायदा सीधे तौर पर आपको भी होने जा रहा है। 

बता दें की इस नियम के अनुसार आपने प्रॉपर्टी पर किसी प्रकार का लोन लिया है तो इसे पूरा चुकाने के 30 दिन के अंदर संपत्ति के कागजात बैंक को ग्राहक को लौटाने होंगे। अगर बैंक की तरफ से ऐसा नहीं किया जाता तो बैंक ग्राहक को रोजाना के 5000 रुपये का जुर्माना देना।

रिजिर्व बैंक की तरफ से यह नियम ग्राहकों से शिकायत मिलने के बाद लागू किया गया है। आरबीआई को ऐसी कई शिकायतें मिलीं जिसमें लोन रीपेमेंट के बाद ग्राहकों को प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट के लिए महीनों तक चक्कर लगाने पड़े। ऐसे में में आरबीआई ने ये नियम जारी किया है। 

PC- moneycontrol.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.