SBI: आपके पास भी आया है ऐसा मैसेज तो नहीं करें भूलकर भी विश्वास, जान ले पहले उसकी सच्चाई

Samachar Jagat | Tuesday, 02 Jan 2024 11:37:32 AM
SBI: You have also received such a message, do not trust it even by mistake, know its truth first.

इंटरने डेस्क। आपका अकाउंट एसबीआई बैंक में है तो आज हम आपके लिए एक बड़े ही काम की खबर लेकर आए है और वो भी बहुत ही जरूरी। दरअसल, कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर एक मेसेज वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि आपने अपने एसबीआई अकाउंट को पैन कार्ड से लिंक नहीं किया तो आपका अकाउंट ब्लॉक कर दिया जाएगा।

ऐसे में आपको भी अगर इस तरह का कोई मैसेज मिला है तो आपको पहले उसके बारे में पूरी जानकारी जुटा लेनी है और फिर उसपर विश्वास करना है। इस मामले पर जानकारी देते हुए पीआईबी फैक्ट चेक ने बेहद गंभीर खुलासे किए हैं।

इस मामले पर प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर ट्वीट करके जानकारी दी है कि कुछ दिनों से फ्रॉड करने वाले स्टेट बैंक के नाम पर लोगों को मैसेज भेज रहे हैं कि अगर आप अपने खाते में पैन नंबर को अपडेट नहीं कराएंगे तो आपके खाते को ब्लॉक कर दिया जाएगा। अगर आपको इस तरह का कोई मैसेज मिलता है तो उस पर भूलकर भी विश्वास न करें। आपके साथ धोखाधड़ी हो सकती है।

PC- ABP NEWS

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.