Toyota किर्लोस्कर ने अपने कर्नाटक संयंत्र में तीसरी पाली में काम शुरू किया

Samachar Jagat | Wednesday, 17 May 2023 11:26:52 AM
Toyota Kirloskar resumes third shift at its Karnataka plant

नयी दिल्ली। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर (टीकेएम) ने अपनी उत्पादन क्षमता करीब 30 प्रतिशत तक बढ़ाने के लिए अपने कर्नाटक स्थित संयंत्र में तीसरी पाली शुरू की है। कंपनी के इस कदम का मकसद लोकप्रिय इनोवा क्रिस्टा और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों के लिए ‘इंतजार की अवधि’ कम करना है।

वाहन कंपनी ने अपनी विनिर्माण क्षमता को बढ़ाने के लिए बेंगलुरु के बाहरी इलाके बिदादी के अपने संयंत्र में एक मई से तीसरी पाली शुरू कर दी है।कंपनी ने इस संयंत्र में मौजूदा बुनियादी ढांचे को बढ़ाने के लिए 90 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश किया है। इसके अलावा कारखाने में तीसरी पाली में काम करने के लिए 1,500 कर्मचारियों की नियुक्ति की गई है।

टीकेएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं मुख्य संचार अधिकारी सुदीप एस दलवी ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हमने संयंत्र में तीसरी पाली शुरू की है। इस संयंत्र में इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाइक्रॉस और फॉर्च्यूनर जैसे मॉडलों का उत्पादन होता है। इन उत्पादों के लिए इंतजार की अवधि काफी लंबी है। हमारा प्रयास इसे कम करने का है।’’

Pc:Hindi News - News18



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.