Utility News: फर्जी सिम ली तो अब नहीं खैर, सरकार ने कर दिया अब ये बड़ा काम

Samachar Jagat | Thursday, 21 Dec 2023 01:29:42 PM
Utility News: If you have taken a fake SIM then no problem, now the government has done this big thing.

इंटरनेट डेस्क। देशभर में आज के समय कई लोग फर्जी तरीके से सिम लेकर लोगों के साथ में फ्रोड की घटना को अंजाम दे रहे है। साथ ही कई तरह के और भी काम लोग फर्जी सिम से कर रहे है। लेकिन इन सबकी रोकथाम के लिए सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है और वो ये की लोकसभा में नया टेलीकम्युनिकेशन बिल 2023 पास करवा दिया है।

ऐसे में अब इस बिल से यह होगा की अगर कोई फर्जी सिम लेगा तो उसे 3 साल जेल और 50 लाख तक के जुर्माना भरना होगा। बिल में टेलीकॉम कंपनियों को उपभोक्ताओं को सिम कार्ड जारी करने से पहले अनिवार्य रूप से बायोमेट्रिक पहचान करने को कहा गया है।

यह बिल सरकार को राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से किसी भी टेलीकॉम सर्विस या नेटवर्क के टेक ओवर, मैनेजमेंट या उसे सस्पेंड करने की अनुमति देगा। यह बिल 138 साल पुराने भारतीय टेलीग्राफ अधिनियम को बदलेगा जो टेलीकॉम सेक्टर को कंट्रोल करता है।

pc- gizbot.com



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.