Utility News: ATM से पैसे निकालते समय ध्यान में रखें ये बाते, नहीं तो हो जाएंगे आप भी फ्रॉड का शिकार

Samachar Jagat | Friday, 27 Oct 2023 12:23:05 PM
Utility News: Keep these things in mind while withdrawing money from ATM, otherwise you will also become a victim of fraud.

इंटरनेट डेस्क। आज के समय में हर किसी को बैंक से पैसे निकालने का समय नहीं है। ऐसे में लोग या तो यूपीआई काम चलाते है या फिर एटीएम का सहारा लेते है। ऐसे में कई बार आप भी एटीएम से पैसे निकालने जाते है और जल्दबाजी में या पैसा नहीं निकालना आता है तो दूसरों की सहायता ले लेते है। ऐसे में कई बार आप फ्रॉड के शिकार भी हो जाते है। ऐसे में आपको बता रहे है की आप जब भी एटीएम जाए तो किन बातों का ध्यान रखें। 

हाथ से कीपेड को ढक लें
आप जब भी पैसे निकालने जाए तो पिन नंबर दर्ज करते समय दूसरे हाथ से कीपेड को ढक लें। कार्ड लगाने वाली जगह पर कोई दिक्कत है, लाइट नहीं जल रही है या कार्ड लगाने में दिक्कत है, तो एटीएम का इस्तेमाल न करें।

अनजान व्यक्ति की मदद न लें
इसके साथ ही आपको ये भी ध्यान रखना है की आपको पैसा निकलना नहीं आता है और आप किसी अंजान व्यक्ति की मदद ले रहे है तो आप सावधानी रखे या फिर आप किसी अनजान व्यक्ति से मदद ही नहीं ले।

PC- eliteias.in


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.