Utility News: सितंबर महीने में कर लें आप भी ये काम पूरे, बाद में करवाना होगा इतना मुश्किल की हो जाएंगे परेशान

Samachar Jagat | Friday, 01 Sep 2023 11:21:12 AM
Utility News: You should also complete this work in the month of September, it will have to be done later, it will be so difficult that you will get worried.

इंटरनेट डेस्क। सितंबर महीने की शुरूआत हो चुकी है और आज पहला दिन है। आज से ही कई फाइनेंस से जुड़े नियमों में बदलाव हो जाएगा। ऐसे में आप के पास बस ये सितंबर का महीना है। इस महीने में आपको कई ऐसे काम है जो पूरे कर लेने है। अगर आप ये काम पूरे नहीं करते है तो आपको बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

2,000 रुपए के नोटों का एक्सचेंज 
आपके पास 2000 के नोट है तो 30 सितंबर तक आपके पास इन्हें एक्सचेंज करवाने का मौका है। अगर आप 30 सितंबर तक ये नोट नहीं बदलवाते है तो आपके 2000 के नोट फिर किसी काम के नहीं रहेंगे।

फ्री आधार अपडेट
इसके साथ ही आधार को फ्री में अपडेट करवाने की डेडलाइन 14 सितंबर है। यह सर्विस केवल मायआधार पोर्टल पर ही फ्री में अवेलेबल है। फिजिकल आधार सेंटर्स पर अपडेशन के लिए पहले की तरह 50 रुपये फीस लगती है। 

pc- zee news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.