जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों का आंकड़ा थमने का नाम नहीं ले रहा है। यह संख्या लगातार तेजी से बढ़ती जा रही है। लॉकडाउन के चौथे चरण के पहले दिन यानी सोमवार को दोपहर तक ही प्रदेश में दो 173 नए कोरोना मरीज सामने आ गए हैं। इससे राजस्थान में कोरोना संक्रमित लोगों कुल संख्या 5 हजार 375 पहुंच गई है।

कोरोना का कहर: देश में एक लाख के करीब पहुंची संक्रमित मरीजों की संख्या
सोमवार को सबसे ज्यादा कोरोना मरीज डूंगरपुर से सामने आए हैं। यहां पर प्रदेश में 64 नए कोरोना मरीज मिले हैं। जबकि भीलवाडा में एक बार फिर से बड़ी संख्या में मरीज मिले हैं। भीलवाड़ा में आज 22 नए मरीज मिले हैं।
लॉकडाउन के चौथे चरण में क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद, जानिएं

जयपुर से 22, उदयपुर से 15, बाड़मेर से 10, भरतपुर बीकानेर से छह-छह, दौसा से पांच, बांसवाड़ा, पाली और सीकर से 4-4, धौलपुर से तीन, कोटा, नागौर और राजसमंद से 2-2 और झुंझुनूं और चित्तौडगढ़ से एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज मिला है। वहीं अब तक राजस्थान में ये वायरस 133 लोगों की जान ले चुका है। आज कोरोना वायरस के कारण दो लोगों की मौत हो चुकी है।