Dotasra ने भजनलाल सरकार पर साधा निशाना, कहा- राजस्व बढ़ाने के नाम पर जगह-जगह अवैध वसूली के...

Hanuman | Tuesday, 28 Jan 2025 03:26:44 PM
Dotasra targeted Bhajan Lal government, said- illegal recovery is being done at various places in the name of increasing revenue...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने एक्सप्रेव-वे पर वाहन चालकों द्वारा की जा रही अवैध वसूली को लेकर प्रदेश की भजनलाल सरकार पर निशाना साधा है।

इस संबंध में राजस्थान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह डोटासरा ने प्रदेश के सीएम पर भी तंज कसा है।  राजस्थान के पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स पर एक खबर को पोस्ट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

 गोविंद सिंह डोटासरा ने इस संबंध में एक्स के माध्यम से कहा कि कुछ दिन पहले एक ट्रक ड्राइवर के वीडियो में ‘मंत्री को बोरे भरकर रुपए भेजने’ की बात कही गई थी। भाजपा सरकार में राजस्व बढ़ाने के नाम पर जगह-जगह ‘अवैध वसूली’ के चेक पोस्ट खुले हैं। वसूली के इन चेक पोस्ट को देखकर लगता है कि असक्षम मुख्यमंत्री की नाक के नीचे खुलेआम लूट मची है। अवैध वसूली और भ्रष्टाचार का ये पैसा कहां जा रहा है?

PC: navbharattimes

अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.