राजस्थान में अध्यापकों की कमी ग्यारह प्रतिशत रह जाएगी-देवनानी

Samachar Jagat | Monday, 05 Dec 2016 06:17:11 PM
eleven percent shortage remains of teachers in rajasthan 

जयपुर। राजस्थान के सरकारी स्कूलों में अगले दो माह में साठ हजार शिक्षकों की भर्ती के साथ अध्यापकों की कमी ग्यारह प्रतिशत रह जाएगी।

शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी ने आज यहां रोटरी क्लब जयपुर रायल द्वारा विमुक्ति स्कूल को दो बसें भेट करने के अवसर पर आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि करीब दो वर्ष पूर्व स्कूलों में 52 प्रतिशत अध्यापकों की कमी थी ,जिसे घटाकर 24 प्रतिशत किया गया तथा अगले दो माह में यह ग्यारह प्रतिशत ही रह जायेगी। देवनानी ने बताया कि अगले दो माह में जिन साठ हजार अध्यापकों की भर्ती की जा रही है उनमें तेरह हजार व्याख्याता भी शामिल है जिनकी भर्ती प्रक्रिया में कुछ कानूनी अड़चन आ रही है।

एक प्रश्न के उत्तर में देवनानी ने बताया कि दसवीं एवं ग्यारहवीं के पाठ्यक्रम में अगले सत्र से बदलाव किया जा रहा है जिसकी तैयारी माध्यमिक शिक्षा बोर्ड कर रहा है।

उन्होंने बताया कि नवीं से बारहवीं कक्षा के पाठ्यक्रम में जलस्वावलंबन एवं भामाशाह कार्यक्रम के साथ केन्द्र सरकार के स्वच्छता कार्यक्रम को शामिल किया जा चुका है।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.