Bareilly में फैक्ट्री में आग लगने से चार मजदूरों की मौत, चार अन्‍य घायल

Samachar Jagat | Thursday, 11 May 2023 01:38:56 PM
Four laborers killed, four others injured in a factory fire in Bareilly

बरेली (उत्तर प्रदेश)। बरेली शहर से बीस किलोमीटर दूर फरीदपुर थाना क्षेत्र के जेड गांव के पास एक फैक्ट्री में बुधवार देर शाम लगी भीषण आग में चार मजदूरों की जान चली गयी जबकि चार अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गए ।

फरीदपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव सिह ने बृहस्पतिवार को बताया कि भीषण आग के चलते गोदाम में काम कर रहे चार मजदूरों की जलकर मृत्यु हो गई। उनमें तीन की पहचान अनूप (25 साल), अरविद कुमार मिश्रा (32 साल) और राकेश (27 साल) के रूप में हुई है। एक अन्‍य मृतक की पहचान के प्रयास किये जा रहे हैं। सिह ने बताया कि चार अन्य मजदूर पप्पू सिह, बबलू, जितेंद्र और देशराज आग से गंभीर रूप से झुलस गए हैं। इन्हें बरेली के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिलाधिकारी शिवकांत द्बिवेदी ने बताया कि घटना की तकनीकी जांच के आदेश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री के गोदाम में फोम के गद्दे, प्लास्टिक का फर्नीचर और फोम का अन्य सामान तैयार होता है। बुधवार देर शाम को शार्ट सर्किट से वहां आग लग गई और तेजी से फैल गई। आग की खबर पा कर पहुंचे फैक्ट्री के प्रबंधन ने पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचित किया। फैक्ट्री में 50 कर्मचारी काम कर रहे थे।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) राज कुमार अग्रवाल ने बताया कि कई दमकल गाड़ियों को मौके पर भेजा गया और उन्हें आग पर काबू पाने में काफी समय लगा । 

Pc:Inkhabar



 

Copyright @ 2023 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.