Kalinga Utkal Express (PT)/18478 News: उत्कल एक्सप्रेस का परिचालन आज परिवर्तित मार्ग से

varsha | Saturday, 03 Jun 2023 02:22:56 PM
Kalinga Utkal Express (PT)/18478 News: Operation of Utkal Express today from the changed route

बिलासपुर। दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर रेल मंडल में दो एक्सप्रेस ट्रेनों के पटरी से उतर जाने की घटना के कारण इस रूट से होकर गुजरने वाली उत्कल एक्सप्रेस को शनिवार को परिवर्तित मार्ग से चलाया जायेगा।

रेलवे सूत्रों के मुताबिक दो जून शुक्रवार को योग नगरी ऋषिकेश से पुरी के लिए रवाना हुई 18478 उत्कल एक्सप्रेस को आज खड़गपुर-बालासोर नियमित रूट के बजाय परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा - संबलपुर -अगुंल - कटक से चलाया जायेगा।

Pc:Naidunia



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.