भरतपुर में छात्रा को सरेआम किडनैप किए जाने की घटना को लेकर Congress ने भजनलाल पर साधा निशाना, कहा- यहां-वहां घूमने की बजाय...

Hanuman | Tuesday, 24 Dec 2024 05:12:12 PM
Congress targeted Bhajan Lal over the incident of public kidnapping of a student in Bharatpur, said- instead of roaming here and there...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के गृह जिले भरतपुर में 10वीं की एक छात्रा को सरेआम किडनैप किए जाने की घटना को लेकर कांग्रेस ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। इस संबंध में कांग्रेस की ओर से एक्स के माध्यम से पोस्ट की गई है, जिसे पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रिट्वीट किया है।

कांग्रेस ने एक्स के माध्यम से कहा कि राजस्थान में जंगलराज। भरतपुर में पुलिस थाने के सामने से 10वीं की एक छात्रा को सरेआम किडनैप किया गया। भरतपुर प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है।

ये घटना बताती है कि राजस्थान में अपराधियों को कानून का डर ही नहीं रहा है। रोज दिनदहाड़े अपहरण एवं दरिंदगी की घटनाएं बताती हैं कि प्रदेश में कानून का राज खत्म हो चुका है और गुंडाराज चल रहा है। मुख्यमंत्री को यहां-वहां घूमने की बजाय सरकार राज्य की कानून व्यवस्था पर ध्यान देना चाहिए। हमारी सरकार से मांग है कि बेटियों को सुरक्षा उपलब्ध कराए और आरोपियों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले।

PC: newindianexpress
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.