Lok Sabha Elections: राजकुमार रोत को मिला नोटिस, भाजपा ने कर दी है नामांकन रद्द करने की मांग, ये है मामला

Samachar Jagat | Saturday, 06 Apr 2024 09:35:30 AM
Lok Sabha Elections:  Rajkumar Roat received notice, BJP has demanded cancellation of nomination, this is the matter

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की सबसे चर्चित बांसवाड़ा डूंगरपुर लोकसभा सीट के भारतीय आदिवासी पार्टी (बीएपी)के प्रत्याशी राजकुमार रोत मतदान होने से पहले ही परेशानी में घिर गए हैं। उन्हें अब निर्वाचन आयोग की ओर से नोटिस मिला है।

वहीं भारतीय जनता पार्टी ने तो उनका नामांकन रद्द करने की ही मांग कर दी है।  भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत नामांकन रैली में ऊंट की सवारी करना भारी पड़ गया है। इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से उन्हें नोटिस मिला है। रिटर्निंग अधिकारी इंद्रजीत यादव ने इस बात की जानकारी दी है।

उन्होंने बताया कि राजकुमार रोत ने ऊंट पर बैठकर रैली निकाली थी, ये यह डिस्प्ले ऑफ एनिमल इन रोड शो नियम का उल्लंघन है। भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी राजकुमार रोत द्वारा ऐसा करने पर भाजपा ने उनका नामांकन पत्र निरस्त करने की मांग की है। गौरलतब है कि राजकुमार रोत ने 2 अप्रैल को परंपरागत परिधान पहनकर ऊंट पर बैठकर कलेक्ट्री में नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे। 

PC:  twitter
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.