उदयपुर का माही बजाज सागर बांध लबालब

Samachar Jagat | Saturday, 06 Aug 2016 09:45:50 PM
mahi bajaj sagar dam udaipur unabridged

उदयपुर। राजस्थान के उदयपुर संभाग में गत एक सप्ताह से हो रही जोरदार बारिश से अधिकांश जलाशय लबालब भर चुके हैं।

जलसंसाधन विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार संभाग के सबसे बडे 280.75 मीटर भराव क्षमता वाला माही बजाज सागर बांध लबालब हो गया हैं। बांध का जलस्तर आज 280 मीटर तक पहुंच गया हैं जबकि कडाणा बांध का पानी भी भराव लेवल तक पहुंच गया हैं। राजसमंद जिले में बाघेरी का नाका बांध का पानी सामान्य स्तर से दो फीट ऊपर पहुंच गया हैं और इसका पानी नंदसमंद में पहुंच रहा है तथा इसमें भी लगातार पानी की आवक बनी हुयी हैं।

उदयपुर की ऐतिहासिक पिछोला झील में सीसारमा नदी के पूर्ण वेग से बहने से इसका जलस्तर 8.4 फीट पहुंच गया हैं। इधर मदार नहर का पानी फतहसागर में पहुंचने से इसका जलस्तर 24 घंटो में 3.11 इंच की बढ़ोत्तरी हुई हैं।
 



 

यहां क्लिक करें : हर पल अपडेट रहने के लिए डाउनलोड करें, समाचार जगत मोबाइल एप। हिन्दी चटपटी एवं रोचक खबरों से जुड़े और अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें!

loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.