Rajasthan: केंद्रीय मंत्री गडकरी की इस घोषणा के बाद राजस्थान सरकार जुटी काम में, प्रदेश को मिल सकता है बड़ा फायदा

Samachar Jagat | Tuesday, 13 Feb 2024 01:05:36 PM
Rajasthan: After this announcement by Union Minister Gadkari, Rajasthan government is busy in work, the state can get big benefit.

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने जयपुर में एक बड़ी घोषणा कर दी और वो ये की राजस्थान में सड़कें अब रेलवे फाटक मुक्त होगी। इस घोषणा के बाद राजस्थान की भजनलाल सरकार ने रोडमैप बनाने की तैयारी पर चर्चा शुरू कर दी है। घोषणा को अमलीजामा पहनाने की दिशा में काम भी शुरू हो गया है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सोमवार को दिन में हुई घोषणा पर देर रात मंथन हुआ। गडकरी के साथ मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की बैठक में इस दिशा में रोडमैप तैयार किया गया। बैठक में बेहतर सड़क कनेक्टिविटी के साथ प्रदेश के आर्थिक विकास को रफ्तार देने पर चर्चा हुई।

जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बैठक में कहा कि राज्य सरकार की मंशा राजस्थान को राजमार्गों और सड़कों के नेटवर्क के क्षेत्र में देश के अग्रणी राज्यों में लाने की है, ताकि बेहतर सड़क कनेक्टिविटी से प्रदेश की आर्थिक और औद्योगिक विकास को रफ्तार मिल सके।

pc- bhaskar

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.