- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान दिवस के साप्ताहिक महोत्सव के दूसरे दिन आज भजनलाल सरकार की ओर से बीकानेर में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। मुख्यमंत्री भजनलाल इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि होंगे।
स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय, बीकानेर में आज प्रात: साढ़े दस बजे से शुरू होने वाले इस कार्यक्रम में सीएम भजनलाल प्रदेश के किसानों को कई सौगातें देंगे। किसान सम्मेलन में किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) मेले का उद्घाटन तथा 30 हजार किसानों को 137 करोड़ रुपए का अनुदान हस्तान्तरण किया जाएगा।
इस दौरान सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि में राशि में वृद्धि एवं मुख्यमंत्री थार सीमा क्षेत्र विकास कार्यक्रम के दिशा-निर्देश जारी करना तथा मंगला पशु बीमा योजना में लाभान्वितों का दायरा बढ़ाना शामिल हैं।
वहीं सीएम भजनलाल शर्मा द्वारा पशुधन नि:शुल्क आरोग्य योजना के अन्तर्गत नि:शुल्क उपलब्ध करवाए जा रहे औषधियों व टीकों की संख्या 138 से बढ़ाकर 200 किए जाने तथा ऑर्गेनिक खेती को बढ़ावा देने के लिए बैल से खेती करवाए जाने पर 30 हजार की प्रोत्साहन राशि के दिशा-निर्देश जारी किए जाएंगे।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें