Rajasthan Assembly Elections: अशोक गहलोत ने अब पीएम मोदी के लिए बोल दे ये बड़ी बात 

Hanuman | Thursday, 16 Nov 2023 11:04:37 AM
Rajasthan Assembly Elections: Ashok Gehlot  say this big thing for PM Modi

जयपुर। राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर जमकर निशाना साधा है। खबरों के अनुसार, अशोक गहलोत ने पीएम मोदी को लेकर विवादित बयान दिया है।

अशोक गहलोत ने कहा कि प्रधानमंत्री पद की गरिमा होती है, वह बयान के जरिए नेताओं पर छींटाकशी कर रहे हैं। उन्होंने इस दौरान यहां तक बोल दिया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मणिपुर क्यों नहीं गए,मणिपुर में आग लगी हुई थी और प्रधानमंत्री मोदी राजस्थान का जिक्र कर रहे थे। उन्होंने बोल दिया कि मोदी जी की सोच गंदी है और फासिस्ट है, हम काम के भरोसे ये चुनाव जीत रहे हैं। 

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को बैतूल में एक जनसभा में बिना नाम लिए कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल पर तंज कसा था। उन्होंने राहुल के मेड इन चाइना फोन वाले बयान को लेकर विवादित बात कही थी। 

PC: abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.