Rajasthan Assembly Elections: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अब नहीं कर सकेंगे प्रदेश में ऐसा

Hanuman | Tuesday, 10 Oct 2023 09:12:34 AM
Rajasthan Assembly Elections: Chief Minister Ashok Gehlot will no longer be able to do this in the state

जयपुर। राजस्थान में सभी दो सौ विधानसभा सीटों के लिए 23 नवंबर 2023 को मतदान होगा और इसका परिणाम 3 दिसंबर को आएगा। चुनाव घोषणा के साथ ही राजस्थान में आदर्श आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।

आचार संहिता लागू होने के साथ ही अब अशोक गहलोत सरकार अपनी मर्जी से प्रदेश में स्थानान्तरण एवं नियुक्तियां नहीं कर सकेगी। अति आवश्यक होने पर राज्य सरकार निर्वाचन आयोग से मंजूरी लेने के बाद ही चुनाव से जुड़े अधिकारियों एवं कर्मचारियों को स्थानान्तरित कर सकेगी। वहीं गहलोत सरकार अब घोषणाएं भी नहीं कर सकेगी।

वहीं सरकारी वाहनों, हेलीकॉप्टर एवं विमान के चुनाव कार्यों में उपयोग पर भी रोक रहेगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण गुप्ता ने सोमवार को शासन सचिवालय में आयोजित पीसी में कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकाशन सामग्री यथा पोस्टर, पैंफलेट आदि पर प्रकाशक और मुद्रक का नाम आवश्यक रूप से प्रकाशित करना होगा। चुनाव आयोग ने सोमवार को देश के पांच राज्यों के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित किया। 
PC:abplive



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.