Rajasthan Assembly Elections: तारानगर में भ्रष्टाचार और जंगलराज खत्म होगा: Rajendra Rathore

Samachar Jagat | Tuesday, 14 Nov 2023 09:14:29 AM
Rajasthan Assembly Elections: Corruption and jungle raj will end in Taranagar: Rajendra Rathore

इंटरेनट डेस्क। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने दीपावली के मौके पर अपने विधानसभा क्षेत्र में जमकर जनसम्पर्क किया। इसी महीन की 15 तरीख को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को भी राजेन्द्र राठौड़ ने कई क्षेत्रों में जनसम्पर्क किया।

इस बाद की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से दी है। उन्होंने इस संबंध में ट्वीट किया कि मुझे अपार स्नेह,आशीर्वाद और समर्थन देने के लिए गोगटिया बघावतान और बुचावास के ग्रामवासियों का हृदय की गहराइयों से आभार एवं धन्यवाद व्यक्त करता हूं।

आप सबके साथ एवं सहयोग से तारानगर में भ्रष्टाचार और जंगलराज खत्म होगा तथा 3 दिसम्बर को सुशासन आएगा। तारानगर शहर में वाल्मीकि मोहल्ला और बंजारा बस्ती में जनसंपर्क कर जनता से जीत का आशीर्वाद लिया। आज आपने जो मान सम्मान दिया है, उसके लिए मैं सदैव ऋणी रहूंगा। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ इस बार तारानगर विधानसभा क्षेत्र से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। 

PC: twitter



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.