Rajasthan: भरतपुर में 500 लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश, दिए जा रहे थे लोगों को पैसे

Samachar Jagat | Monday, 12 Feb 2024 09:57:16 AM
Rajasthan: Attempt to convert 500 people in Bharatpur, people were being given money

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के भरतपुर जिले में रविवार को एक बड़ा मामला सामने आया है। खबरों की माने तो यहां रविवार को लोगों का धर्म परिवर्तन कराने की कोशिश की गई है।  यहां एक होटल में करीब 500 लोगों का एक साथ धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। लेकिन इसकी जानकारी विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ताओं को लग गई।

इसके बाद वो लोग मौके पर पहुंच गए और उसे रोक दिया गया। इस दौरान वहां जमकर हंगामा भी हो गया। देखते ही देखते मामला मारपीट तक पहुंच गया। इससे वहां भगदड़ मच गई और लोग होटल छोड़कर फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हालात संभाले।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो धर्म परिवर्तन कराने का यह मामला रविवार को भरतपुर शहर के अटल बंद थाना इलाके में सामने आया है। यहां एक होटल में धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था। मौके पर पहुंचे विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का आरोप है कि ईसाई धर्म के लोगों द्वारा सत्संग के माध्यम से धर्म परिवर्तन कराया जा रहा था।

pc- news18

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.