Rajasthan: भजनलाल सरकार ने अब दे दी है इसकी मंजूरी, प्रदेश के युवाओं को भी था इंतजार

Hanuman | Monday, 06 Jan 2025 08:21:04 AM
Rajasthan: Bhajanlal government has now approved it, the youth of the state were also waiting

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब प्रदेश में विमानन क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्रीय हवाई सम्पर्क को बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। इसी के तहत प्रदेश की भाजपा सरकार ने भीलवाड़ा की हमीरगढ़ हवाई पट्टी को विकसित करते हुए फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए जरूरी स्वीकृतियां प्रदान कर दी गई हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने खुद इस बात की जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि इस फ्लाइंग स्कूल के खुलने से युवाओं को प्रदेश में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे। प्रतापगढ़ और बांसवाड़ा में भी फ्लाइंग स्कूल खोलने के लिए राज्य सरकार प्रयासरत है। इस संबंध में निवेशक यहां निवेश के लिए रूचि दिखा रहे हैं।

सीएम भजनलाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में भारत में घरेलू विमानन बाजार निरंतर विकसित हो रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा विमानन क्षेत्र के लिए शुरू की गई उड़ान योजना से घरेलू यात्रियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

मंत्रिमंडल से नागरिक विमानन नीति-2024 को मिल चुकी है मंजूरी 
आपको बता दें कि प्रदेश में विमानन क्षेत्र में आधारभूत ढांचे का विकास और क्षेत्रीय हवाई संपर्क में सुधार करने के लिए राज्य सरकार महत्वपूर्ण निर्णय ले रही है। इसी के तहत मंत्रिमंडल से नागरिक विमानन नीति-2024 को मंजूरी मिल चुकी है। इस नीति में विमानन प्रशिक्षण सुविधाओं, विमानन रखरखाव सेवाओं को बढ़ाने और एयरोस्पेस गतिविधियों को विकसित करने पर जोर दिया गया है। प्रदेश में फ्लाइंग स्कूल खुलना युवाओं के लिए सरकार की ओर से बड़ी सौगात होगी। इससे लोगों को प्रदेश में ही फ्लाइंग प्रशिक्षण के अवसर प्राप्त होंगे।

PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.