Rajasthan: भजनलाल सरकार की बड़ी सौगात, अब इन लोगों को भेजेगी विदेश

Hanuman | Thursday, 23 Jan 2025 01:15:53 PM
Rajasthan: Bhajanlal government's big gift, now it will send these people abroad

जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने अब किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लिया है। सरकार ने अब प्रगतिशील किसानों को विदेश में भेजेगी। इस बात की जानकारी सीएम भजनलाल ने  बुधवार को मुख्यमंत्री कार्यालय पर किसानों, पशुपालकों और डेयरी संघों के प्रतिनिधियों के साथ आयोजित बजट पूर्व संवाद को संबोधित करते हुए दी है। 

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि किसान नवीनतम तकनीक अपनाकर खुशहाली के मार्ग पर आगे बढ़े। इसी क्रम में राज्य सरकार प्रगतिशील किसानों को विदेशों में भेजेगी ताकि वे उन्नत कृषि तकनीकों को जाने, समझे और उपयोग कर सके। सीएम ने कहा कि राज्य सरकार सूचना प्रौद्योगिकी तकनीकों का अधिकतम उपयोग करते हुए कृषि क्षेत्र में चुनौतियों के समाधान के लिए एग्रीस्टेक का क्रियान्वयन कर रही है। इसके तहत 5 फरवरी से विभिन्न चरणों में प्रदेश की सभी ग्राम पंचायतों में फार्म रजिस्ट्री कैंप आयोजित किए जाएंगे।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के माध्यम से लाभार्थियों को हर साल 2 हजार रुपए अतिरिक्त देकर कुल 8 हजार रुपए की राशि दी जा रही है। इस योजना के तहत राज्य के 65 लाख से अधिक किसानों के खातों में 1 हजार 355 करोड़ रुपए से अधिक की राशि हस्तांतरित भी की जा चुकी है। 

प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2 हजार 822 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम वितरित
साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत 2 हजार 822 करोड़ रुपए के बीमा क्लेम वितरित किए गए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार पाइप लाइन, डिग्गी, फार्म पौंड, ड्रिप संयंत्र आदि के लिए किसानों को अनुदान भी दे रही है। 2 लाख 37 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सूक्ष्म सिंचाई संयंत्रों की स्थापना के लिए भी करीब 574 करोड़ रुपए का अनुदान दिया गया है।

PC:dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.