- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने आखिर जातिगत जनगणना करवाने का ऐलान कर ही दिया है। कांग्रेस सांसद और विपक्ष के नेता राहुल गांधी लगातार इसकी मांग करते रहे हैं। केन्द्र सरकार ने कैबिनेट समिति की बैठक में जनगणना मूल जनगणना के साथ ही कराने का निर्णय लिया है। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट की बैठक के बाद मंत्रिमंडल के फैसलों के बारे में जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि राजनीतिक मामलों की कैबिनेट समिति ने आज फैसला किया है कि जाति गणना को आगामी जनगणना में शामिल किया जाना चाहिए।
केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सकरार के इस फैसले पर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने अपनी प्रतिक्रिया है। उन्होंने पीसी के माध्यम से मोदी सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले का समर्थन किया है। इस दौरान कांग्रेस सांसद ने कहा कि संसद में हमने कहा था कि जाति जनगणना को हम लेकर आएंगे।
हम टाइमलाइन चाहते: राहुल गांधी
अचानक मोदी जी ने इसे कराने का फैसला किया। हम इस फैसले का समर्थन करते हैं, लेकिन हम टाइमलाइन चाहते हैं। राहुल गांधी ने इस दौरान ये बोल दिया कि जाति जनगणना में देरी किया है, ये हमारा विजन है, लेकिन हमें तारीख बताया जाए किस तारीख तक जाति जनगणना होगी। केन्द्र सरकार के इस फैसले का विपक्ष के कई नेताओं ने समर्थन किया है। आपको बता देें कि जनगणना 1951 से हर 10 साल के अंतराल पर की जाती थी, लेकिन 2021 में कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं हो सका था। अब सरकार फिर से जनगणना करवाने वाली है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें