राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षाएं कल से

Samachar Jagat | Wednesday, 01 Mar 2017 10:04:12 PM
Rajasthan Board of Secondary Education exams tomorrow's 12th

जयपुर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं कल से शुरू हो रही हैं। साथ ही संस्कृत विषय से पढ़ाई करने विद्यार्थियों की उपाध्याय 12वीं की परीक्षा भी कल से शुरू होगी।

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष बीएल चौधरी ने बताया कि 12वीं की परीक्षा में 8.69 लाख और उपाध्याय परीक्षा में करीब 4,000 परीक्षार्थी 5,398 केनें पर परीक्षा देंगे। सुरक्षा कारणों सेेे 320 परीक्षा केनें को अतिसंवेदशील मानते हुए सीसीटीवी से निगरानी की जायेगी। परीक्षाएं 25 मार्च तक चलेंगी।

उन्होंने बताया कि प्रश्नपत्रों की सुरक्षा के लिए उन्हें परीक्षा केनें के निकट स्थित थानों और पुलिस चौकियों पर रखा गया है। परीक्षा के दौरान गड़बडिय़ों को रोकने के लिये जिलों में जिला शिक्षा अधिकारी स्तर के अधिकारी के नेतृत्व में 68 विशेष उडऩ दस्ते तैनात किए गए हैं। परीक्षा कार्यो में लगे कर्मचारियों के लिए परीक्षा संबधी जानकारी के लिए मोबाइल ऐप भी बनाया गया है।

चौधरी ने बताया कि 10वीं की परीक्षा नौ मार्च से शुरू होगी और इस परीक्षा के लिये करीब 10.99 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है। -(एजेंसी)



 
loading...
ताज़ा खबर

Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.