Rajasthan: सीएम भजनलाल ने दिल्ली में की आरएसएस पदाधिकारियों से मुलाकात, इस बात के मिल रहे हैं संकेत 

Hanuman | Friday, 18 Apr 2025 04:20:21 PM
Rajasthan: CM Bhajan Lal met RSS officials in Delhi, indications are being received about this

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में जल्द ही बोर्ड-निगम की नियुक्तियां होने वाली है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की आज राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) मुख्यालय केशव कुंज में संघ के वरिष्ठ पदाधिकारियों से हुई मुलाकात के बाद इस बात के संकेत मिल रहे हैं।

खबरों के अनुसार, यहां पर सीएम भजनलाल की आरएसएस के पदाधिकारियों से करीब दो घंटे तक राजस्थान में बोर्ड-निगम की नियुक्तियां और आगामी राजनीतिक मुद्दों पर विस्तार से चर्चा हुई है। 

सीएम भजनलाल शर्मा की आरएसएस के पदाधिकारियों से इस मुलाकात को प्रदेश में संभावित संगठनात्मक बदलावों और राजनीतिक नियुक्तियों की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। 

खबरों के अनुसार, राजस्थान संगठन की भावी रणनीति, खाली पड़े पदों पर नियुक्तियों को लेकर सीएम भजनलाल शर्मा के दिल्ली में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और कुछ केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात करने की संभावना है। उन्होंने भाजपा मुख्यालय में पार्टी के संगठन महामंत्री बीएल संतोष से मुलाकात की है। 

PC:  tv9hindi
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.