Rajasthan: सीएम भजनलाल ने अब कर दिया है ये बड़ा ऐलान, इन्हें मिलेगा फायदा

Hanuman | Monday, 03 Mar 2025 09:41:20 AM
Rajasthan: CM Bhajanlal has now made this big announcement, these people will get the benefit

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आगामी वर्ष में वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग एवं एसी ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। इस बात का ऐलान सीएम भजनलाल शर्मा ने रविवार को पाली के गुडा मांगलियान (देसूरी) स्थित श्री कृष्ण धाम में श्री विष्णु महायज्ञ एवं श्री कृष्ण धाम के मुख्य प्रवेश द्वार के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए किया है। इस दौरान उन्होंने कहा कि  हमारी सरकार ने सांस्कृतिक उत्थान के लिए प्रदेश के विभिन्न मंदिरों के स्वरूप को निखारने के लिए बजट में 161 करोड़ रुपए का प्रावधान किया है।

साथ ही, बजट घोषणा की अनुपालना में वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना के तहत आगामी वर्ष में वरिष्ठजनों को हवाई मार्ग एवं एसी ट्रेन के माध्यम से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी। राज्य सरकार ने मंदिरों में भोग की राशि को बढ़ाकर 3 हजार रुपए और पुजारियों के मानदेय को बढ़ाकर 7 हजार 500 रुपए प्रतिमाह किया है। इसी तरह लगभग 600 मंदिरों में विभिन्न अवसरों पर विशेष साज-सज्जा और आरती कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

पीएम मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का पुनरुद्धार करने का कार्य हो रहा है
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इस दौरान कहा कि दुनिया मे यदि कोई मजबूत संस्कृति है तो वो भारत की संस्कृति है तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सनातन संस्कृति का पुनरुद्धार करने का कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी के संकल्प से अयोध्या के भव्य मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद अयोध्या नगरी फिर से अध्यात्म और सनातन संस्कृति का एक प्रमुख केंद्र बन गई है। सीएम ने कहा कि  अभी हाल में ही महाकुंभ के माध्यम से दुनिया ने भारत की सांस्कृतिक विरासत की शक्ति को देखा एवं हमारी आध्यात्मिक उन्नति का संदेश पूरी दुनिया में पहुंचा है। 

PC: dipr.rajasthan 
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.