Rajasthan: किसानों और पशुपालकों को सीएम गहलोत की बड़ी सौगात, खातों में पहुंचे हजारों रुपए

Samachar Jagat | Saturday, 17 Jun 2023 08:49:02 AM
Rajasthan: CM Gehlot's big gift to farmers and cattle herders, thousands of rupees reached in their accounts

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में विधानसभा चुनावों के पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पशु पालकों के लिए अपनी तिजोरी के दरवाजे खोल दिए। सीएम ने लम्पी से मरी गायों का मुआवजा किसानों और पशु पालकों के खाते में सीधे ट्रांसफर कर दिया। सीएम ने जयपुर के सीतापुरा में तीन दिवसीय किसान महोत्सव की शुरुआत की और इस मौके पर उन्होंने  41900 किसानों के खातों में 175 करोड़ रुपए सीधे ट्रांसफर किए। 

मीडिया रिपोर्ट की माने तो सीएम ने किसान को एक गाय की लंपी से मौत पर 40 हजार रुपए का मुआवजा दिया है। इस मौके पर सीएम ने कहा कि लम्पी से सरकारी सर्वे में 52 हजार गायों की मौत मानी गई, बचे हुए करीब 11 हजार किसानों के बैंक खातों की डिटेल अपडेट करके 15 दिन में मुआवजे का पैसा ट्रांसफर कर दिया जाएगा।

वहीं उन्होंने वहां बैठे किसानों और पशुपालाकों को संबोधित करते हुए कहा की अगर उनकी सरकार रिपीट होती है तो आंध्र प्रदेश की तर्ज पर पूरे प्रदेश में छोटे छोटे बांधों और एनिकट का जाल बिछा देंगे। जिससे खेत का पानी खेत में और गांव का पानी गांव में रहने लग जाए। 

pc- abp news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.