Rajasthan: राजस्थान बीजेपी में घमासान शुरू, अब सांसद कस्वां ने कहा- जयचंदों के नाम बताएं राजेंद्र राठौड़

Shivkishore | Thursday, 21 Dec 2023 12:59:24 PM
Rajasthan: Conflict started in Rajasthan BJP, now MP Kaswan said- Rajendra Rathore should tell the names of Jaichands.

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में भाजपा जीत गई, सरकार बन गई, लेकिन सबसे बड़ी बात यह रही की विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रहे राजेंद्र सिंह राठौड़ चुनाव हार गए। इस हार का दुख उन्हें भी है और वो यह भी कह रहे है की चुनाव में हार की जिम्मेदारी मेरी खुद की है। लेकिन साथ में यह भी कह रहे है की कुछ जयचंदों के कारण यह हार हुई है। 

वहीं अब इस बयान के बाद बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। राजेंद्र राठौड़ ने अपनी हार के लिए पार्टी के जयचंदों को जिम्मेदार ठहराया तो कुछ लोगों ने इसे वसुंधरा राजे और चूरू सांसद  राहुल कस्वां से जोड़ लिया। हालांकि राठौड़ ने किसी का नाम नहीं लिया। अब चूरू सांसद राहुल कस्वां ने राजेंद्र राठौड़ पर पलटवार किया है। 

राहुल कस्वां ने मीडिया से बात करते हुए राजेंद्र राठौड़ को खुला चैलेंज दिया। कहा-जयचंद का नाम बताएं राठौड़ साहब। साथ ही कहा की राजेंद्र राठौड़ ने मेरा कभी नाम नहीं लिया है। बता दें की एक दिन पहले ही तारानगर पहुंचे राठौड़ ने आभार सभा में कहा कि उन्हें पार्टी के ही जयंचदों और विभीषणों ने हराया है। 

pc- zee news

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.