- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के खिलाफ भारत की कार्रवाई के बाद राजस्थान कांग्रेस की ओर से बड़ा निर्णय लिया गया है। राजस्थान कांग्रेस की ओर से आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने वाली भारतीय सेना के शौर्य और साहस के सम्मान में आज शाम 4 बजे पीसीसी मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी।
इस बात की जानकारी राजस्थान पीसीसी की ओर से सोशल मीडिया के माध्यम से दी गई है। राजस्थान पीसीसी ने इस संबंध में गुरुवार को एक्स के माध्यम से बताया था कि आतंकवाद पर कड़ा प्रहार करने वाली भारतीय सेना के शौर्य और साहस के सम्मान में कल 9 मई शाम 4 बजे पीसीसी मुख्यालय से तिरंगा यात्रा निकाली जाएगी। आप सभी से आग्रह है कि सेना के सम्मान में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर तिरंगा यात्रा में शामिल हों।
आपको बता दें कि भारत की ओर से ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के बाद पाकिस्तान ने राजस्थान, जम्मू कश्मीर पंजाब सहित देश के कई राज्यों पर मिसाइल और ड्रोन हमले किए। भारतीय सेनाओं की ओर से इन हमलों को नाकाम कर दिया गया है।
PC: zeebiz
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें