- SHARE
-
जयपुर। राजस्थान की भजनलाल सरकार की ओर से अब देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खेला जाएगा। इस बात का ऐलान उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने मंगलवार को भीलवाड़ा जिले के आसींद क्षेत्र के दौरे पर सवाईभोज में भगवान श्री देवनारायण जी के 1113वें जन्म दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में किया है।
उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस दौरान कहा कि भगवान श्री देवनारायण ने समाज में फैली बुराइयों को समाप्त करने का कार्य किया। भगवान श्री देवनारायण ने सर्व समाज व सनातन की रक्षा हेतु विभिन्न कार्य किए।
कार्यक्रम में मौजूद जनप्रतिनिधि व आमजन की मांग पर उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रेमसागर सरोवर के सौंदर्यीकरण व लाइट डेकोरेशन के कार्य व देवनारायण आवासीय बालिका विद्यालय खोलने की घोषणा की। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने कहा कि जल्द इन कार्यों को बजट घोषणा में शामिल कर आगे की कार्रवाई प्रारंभ की जाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार डबल इंजन के रूप में प्रदेश के हर वर्ग व हर क्षेत्र के विकास हेतु निरंतर कार्य कर रही है। इसी के तहत आगे भी बजट घोषणा में प्रत्येक वर्ग का विशेष ध्यान रखा जाएगा।
जवाहर सिंह बेढम ने कही ये बात
कार्यक्रम में भजनलाल सरकार में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेढम ने कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी राजस्थान के एक लोक देवता, शासक और महान योद्धा थे। उन्होंने लोगों के दु:ख व कष्टों का निवारण किया। देवनारायण बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भडाणा ने संबोधित करते हुए कहा कि भगवान श्री देवनारायण जी ने जीवन में बुराइयों से लडक़र अच्छाइयों को जन्म दिया।
PC: dipr.rajasthan
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें