Rajasthan: पेपर लीक मामले में ED की एंट्री, RPSC मेंबर सहित माफियों के घर पर हुई छापेमारी

Samachar Jagat | Tuesday, 06 Jun 2023 08:38:34 AM
Rajasthan: ED's entry in paper leak case, raids on mafia houses including RPSP members

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान का पेपर लीक मामला एक बार फिर सुर्खियों में है और उसका कारण है इसमें ईडी की एंट्री हो जाना। सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी के ईडी की टीमों ने पेपर लीक घोटाले में राजस्थान में अलग अलग छापेमारी की। इस छापेमारी में आरपीएससी मेंबर और पेपर माफियाओं के 28 स्थानों पर ईडी ने ताबड़तोड़ कार्रवाई की।

इस कार्रवाई के बाद राजस्थान की राजनीति में उबाल आ गया है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ईडी की कार्रवाई पर सवाल खड़े कर दिए। वहीं बीजेपी ने ईडी की कार्रवाई को जायज ठहराया है। भाजपा ने कहा की ईडी की कार्रवाई में अब जो भी आरोपी है सबके सब पकड़े जाएंगे। चाहे मंत्री हो या सीएमओ के अफसर।

मीडिया रिपोर्ट की माने तो एक टीम ने डूंगरपुर में राजस्थान लोकसेवा आयोग के सदस्य बाबूलाल कटारा के घर पर और दूसरी टीम ने अजमेर में कटारा के सरकारी आवास तथा दफ्तर पर छापा मारा। तीसरी टीम ने बाड़मेर में पेपर माफिया भजनलाल विश्नोई और चौथी टीम ने जयपुर में पेपर माफिया सुरेश ढाका के घर पर छापेमारी की। आपको बता दें की कटारा और भजनलाल तो गिरफ्तार हो गए लेकिन ढाका अभी तक फरार है।

PC- politalks.news



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.