Rajasthan: महंगाई राहत कैंप की शुरूआत, प्रशासन की और से तैयारिया पूरी नहीं, पहले ही दिन नहीं हो पाए लोगों के काम

Samachar Jagat | Tuesday, 25 Apr 2023 08:30:04 AM
Rajasthan: Inflation relief camp started, preparations from the administration are not complete, people's work could not be done on the very first day

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में महंगाई राहत कैंप की शुरूआत हो चुकी है। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जयपुर के महापुरा से इसकी शुरूआत की। साथ ही लोगों को सीएम गहलोत ने खुद भांकरोटा में पहुंचकर गैस एजेंसी से मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर योजना के तहत लाभार्थियां को गैस सिलेंडर सौंपे।

वहीं प्रदेश के कई जिलों में प्रशासन शहरों के संग व महंगाई राहत शिविर में पहले ही दिन अधिकारियों के पूरी तैयारी होने के दावों की पोल खुल गई। कई जगहों पर अधिकारी 11 बजे तक पहुंचे। वहां धूप में खड़े खड़े लोग परेशान हो गए है। कही पर कर्मचारियों को नेट की सुविधा नहीं मिली तो कही पानी की। 

वहीं अजमेर में विधायक अनिता भदेल बोलीं कांग्रेस सरकार ने चुनाव से 6 महीने पहले शिविर लगाकर आमजन के करोड़ों रुपए बर्बाद कर दिए हैं। यह राहत शिविर नहीं है। यह कांग्रेस का सिर्फ प्रचार-प्रसार शिविर है।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.