- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अब अपनी ही पार्टी के विधायका को नसीहत दे डाली है। उन्होंने आज राजस्थान विधानसभा में प्रश्नकाल की कार्यवाही शुरू होने से पहले विधायक दल की बैठक में सभी विधायकों को नसीहत दी है।
सीएम भजनलाल ने इस बैठक में अपनी पार्टी के विधायको को बोल दिया कि किसी भी विधायक के पास कोई भी फरियादी आए, उसकी सुनें और समस्या का निदान करें। उन्होंने विधायकों से कहा कि एक ही फरियादी बार-बार आए, तो भी उसकी सुनें।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस दौरान विधायकों को सदन में समय बिताने की नसीहत दी। उन्होंने विधायकों को सदन में पूरे समय बैठने और अपने व्यवहार का ध्यान रखने की भी नसीहत दे डाली है।
विधायक दल की बैठक में सीएम ने सभी विधायकों को छुट्टी के दिनों में अपने प्रभार वाले जिलों का दौरा करने और बजट योजनाओं का जनता के बीच प्रचार-प्रसार करने की बात भी कही है।
PC: x
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें