जयपुर। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने आखिरकार नौ साल के लम्बे इंतजार के बाद राजस्थान के खिलाड़ियों को महाराणा प्रताप पुरस्कार से सम्मानित किया।
सवाई मानसिंह स्टेडियम स्थित इण्डोर हॉल में आयोजित अलंकरण समारोह में सोमवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के 41 खिलाड़ियों ओर 13 प्रशिक्षकों को क्रमश: महाराणा प्रताप और गुरु वशिष्ठ पुरस्कारों से सम्मानित किया।
इस मौके पर 2016 पैरा ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेन्द्र झांझडिय़ा को 75 लाख रुपए के चैक के साथ प्रशस्ति पत्र दिया गया। वहीं 2016 के अर्जुन अवार्डी रजत चौहान और संदीप सिंह मान को प्रशस्ति पत्र दिया गया।
अपूर्वी चंदेला समारोह में उपस्थित नहीं हो सकी। इस मौके पर राजस्थान क्रिकेट टीम के कप्तान पंकज सिंह को अवार्ड ऑफ एक्सीलेंस के तहत प्रशस्ति पत्र दिया गया।
मुख्यमंत्री राजे ने इस मौके पर एसएमएस स्टेडियम परिसर में ही नवनिर्मित सिंथेटिक रनिंग टैक व बास्केबॉल एरिना के प्रथम चरण और क्रिकेट एरिना का लोकार्पण किया। वहीं उन्होंने टेनिस एरिना और इंडोर बैडमिंटन हॉल का भी शिलान्यास किया।
जानकारी के अनुसार पिछला सम्मान समारोह 26 मार्च 2008 को आयोजित किया गया था।
महाराणा प्रताप पुरस्कार: सतीश जोशी, राकेश कुमार, विशाखा विजय, नारायण सिंहमाला सुखवाल, किरण टांक, गिरिराज, जगसीर, नरेन्द्र सिंह, ओम प्रकाश, समरजीत, दयालाराम, रवि राठौड़, बलविन्द्र सिंह, कमलेश कुमार शर्मा, शेखर सिंह यादव, राकेश रलिया, दयालाराम साहरण, मनीषा राठौड़, अपूर्वी चन्देला, रमेश सिंह, महेन्द्र रावल, संदीप सिंह मान, घमंडा राम, पाना चौधरी, दिलीप खोईवाल, मंजू बाला, सुरेश विश्नोई, संदीप कुमार, राजेन्द्र विश्नोई, रजत चौहान, लवमीत कटारिया, सुमित्रा शर्मा, महेश नेहरा, विनीत सक्सेना, अजय सिंह, मुकेश चौधरी वुशू, सीमा पूनिया, स्वाति दूधवाल, सोनम गोबा, अभिनव।
गुरु वशिष्ठ पुरस्कार: वीरेन्द्र पूनिया, अमित असावा, अमृतलाल कल्याणी, महिपाल ग्रेवाल, करण सिंह, जयंती लाल ननोमा, राजेश टेलर, रामप्रसाद टेलर, धनेश्वर मईडा, अशोक चौधरी, सागरमल धायल, यादवेंद्र सिंह, श्रवण भांभु।