Rajasthan Politics: सीएम भजनलाल की इन सौगातों से खुश हो जाएंगे नए जिलों के लोग, दे दिया बहुत कुछ

Shivkishore | Saturday, 15 Mar 2025 09:59:19 AM
Rajasthan Politics: People of new districts will be happy with these gifts of CM Bhajanlal, he has given a lot

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की भजनलाल सरकार ने प्रदेश की जनता को  का बड़ा तोहफा दिया है। बजट बहस का जवाब देते हुए सीएम भजनलाल शर्मा ने नए जिलों को बहुत कुछ और बड़ी सौगातें दे दी है। इतना ही नहीं सीएम ने  युवाओं के लिए 25 हजार 750 भर्तियों की घोषणा की हैं। साथ ही लखपति दीदी, ड्रोन दीदी व महिला सखियों को सम्मानित कर हर ब्लॉक में 10 महिलाओं को लैपटॉप देने का ऐलान किया है।

क्या दिया नए जिलों को
मुख्यमंत्री भजनलाल ने प्रदेश के नए जिलों में मिनी सचिवालय, सड़क, चिकित्सा के साथ कई सौगातें दी। सभी नए जिलों में पॉलिटेक्निक कॉलेजों की स्थापना, जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट स्थापित किया जाएगा। साथ ही हर विधानसभा क्षेत्र में 10 करोड़ की सड़क बनेगी।  इसमें 5 करोड़ रुपये की मिसिंग लिंक सड़कें बनेंगी। इसके साथ ही कई बड़ी घोषणाएं भी की। 

ये बनेगी नए चीजें
डीडवाना-कुचामन जिले में मिनी सचिवालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज, जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, खाटू खूर्द में नगर पालिका, थेबरी में जीएसएस, कलेक्टर को एक करोड़ का अनटाइड फंड दिया जाएगा। फलौदी में जिला खनिज फाउंडेशन ट्रस्ट, मिनी सचिवालय व पॉलिटेक्निक कॉलेज, बावड़ी खुर्द पशु चिकित्सालय प्रथम श्रेणी चिकित्सालय में क्रमोन्नत होगा, गर्मियों में पानी के लिए कलेक्टर को एक करोड़ का अनटाइड फंड, आसेजीनगर, चंद्रनगर में नया उप स्वास्थ्य केंद्र, रिडमलसर, रायमलवाड़ा उप स्वास्थ्य केंद्र को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में क्रमोन्नत किया जाएगा। ब्यावर में मिनी सचिवालय, रायपुर में नवीन नगर पालिका, जैतारण नगर निकाय में क्रमोन्नत, जिला खनिज फाउण्डेशन ट्रस्ट, जैतारण में सार्वजनिक निर्माण विभाग का अधिशासी अभियंता कार्यालय, पॉलिटेक्निक कॉलेज बनाया जाएगा।

pc-business-standard.com



 


ताज़ा खबर

Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.