Rajasthan: RTH का विरोध जारी, निजी अस्पतालों के डॉक्टरों को झटका, सरकारी रेजिडेंट चिकित्सक लौटेंगे काम पर

Samachar Jagat | Thursday, 30 Mar 2023 09:15:58 AM
Rajasthan: Protest against RTH continues, shock to doctors of private hospitals, government resident doctors will return to work

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में सरकार ने राईट टू हेल्थ बिल प्रदेश के लोगों के भले के लिए विधानसभा में पारित कर दिया। लेकिन प्राईवेट अस्पताल वाले इस बिल के विरोध में पिछले 10 दिनों से हड़ताल कर रहे है। इन निजी अस्पतालों के डॉक्टरों के समर्थन में सरकारी रेजिडेंट डॉक्टर भी हड़ताल पर थे लेकिन अब वो काम पर लौट आए है।

वैसे बुधवार को सभी सरकारी अस्पतालों के डॉक्टरों ने प्राइवेट अस्पतालों के डॉक्टरों के समर्थन में काम का बहिष्कार किया था। लेकिन आज से रेजिडेंट काम पर लौट आए है और उनका कहना है की सरकार ने उनकी चार मांगे मान ली है। वहीं रेजिडेंट के काम पर लौट जाने के बाद निजी अस्पतालों के डॉक्टरों को झटका लगा है।

हालांकि निजी अस्पतालों के डॉक्टरों का विरोध प्रदर्शन अब जारी है। वहीं सरकार भी साफ कर चुकी है की आरटीएच बिल वापस नहीं होगा। वार्ता के लिए दरवाजे खुले है। डॉक्टरों ने भी साफ कर दिया है की अब जो भी बात होगी वो सीएम के साथ ही होगी। 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.