- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। भारत-पाक सीजफायर के बाद भी पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में आज आतंकियों की तरफ से फायरिंग की गई। इसका भारतीय सेना ने करारा जवाब दिया है। खबरों के अनुसार, सेना ने आज आतंकियों के खिलाफ मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर समेत तीन आतंकियों को मौत की नींद सुला दिया है। भारतीय सेना की ओर से इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था।
हालांकि अभी इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि इन आतंकियों का पहलगाम हमले से कनेक्शन है या नहीं। खबरों के अनुसार, दक्षिण कश्मीर के शुकरू केलर इलाके में आतंकियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ये कार्रवाई की थी। इसी के तहत इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया था। इस दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलानी शुरू कर दी, जिसके बाद सेना ने जवाबी कार्रवाई की। बताया जा रहा है कि सेना की इस कार्रवाई में लश्कर के कमांडर समेत तीन आतंकी ढेर कर दिए गए हैं। सेना का सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है।
भारत-पाक के बीच हो चुका है सीजफायर
गौरतलब है कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 22 पर्यटकों की मौत हुई थी। इसके बाद भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से बदला लेने के एिल ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया गया था। इसके तहत भारत ने पाक और पीओके में नौ आतंकी ठिकानों पर हमले किए थे। भारत की इस कार्रवाई में करीब सौ आतंकी मारे गए थे। अब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हो चुका है।
PC: indiatv
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें