Rajasthan: डोटासरा और बेनीवाल के सवाल अब भजनलाल सरकार के लिए बने परेशानी, जवाब देना हुआ....

Samachar Jagat | Wednesday, 24 Jan 2024 09:50:41 AM
Rajasthan: Questions of Dotasara and Beniwal now become a problem for Bhajanlal government, it has to be answered....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान विधनसभा का सत्र चल रहा है, लेकिन सत्र शुरू से ही हंगामेदार है। बता दें की मंगलवार को जैसे ही सत्र शुरू हुआ तो राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुखिया और खींवसर से विधायक हनुमान बेनीवाल ने पेपर लीक का मुद्दा उठाया और सदन में पूछा कि क्या सरकार पेपर लीक से जुड़े मुद्दों की जांच एसआईटी से कराने की मंशा रखती है? 

इस पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने जवाब देते हुए कहा, 15 दिसंबर को भजनलाल शर्मा ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली और 16 दिसंबर को एसआईटी गठित की गई। पिछले 3 सालों में 20 पेपर लीक हुए। लेकिन जब से हमारी सरकार आई है, राजस्थान में दो पेपर हुए हैं और उनमें कोई लीक नहीं है।

इसके बाद कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा में सवाल पूछना शुरू किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी ने कुछ देर पहले 20 पेपर लीक का जो आंकड़ा सदन में बताया है, वो साफ करे इनमें से कितने गहलोत सरकार में हुए, और कितने वसुंधरा राजे सरकार में हुए। बीजेपी ये भी बताए कि 33 में से जिस एक मामले में चालान पेश नहीं हुआ है, उसकी क्या वजह है? 

pc- hindustan

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.