Rajasthan: ब्यूरोक्रेसी के मुखिया दिखे एक्शन में, सुबह सुबह ही कर डाला ये बड़ा काम, तीन अधिकारियों को कर दिया....

Samachar Jagat | Wednesday, 24 Jan 2024 10:16:19 AM
Rajasthan: The head of the bureaucracy was seen in action, did this big work early in the morning, killed three officers...

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के नए मुख्य सचिव सुधांश पंत को काम संभाले तो लगभग 15 दिनों से अधिक का समय हो गया है। लेकिन वो मंगलवार को बड़े एक्शन में दिखे। उनहोंने सुबह सुबह ही जयपुर विकास प्राधिकरण मुख्यालय का औचक निरिक्षण कर दिया। ऐसे में एक आईएएस और दो आरएएस अफसरों को हाथों-हाथ एपीओ करने के मौखिक आदेश दे डाला।

बता दें की मुख्य सचिव सुधांश पंत के औचक निरीक्षण के बाद जेडीए के जिन आला अफसरों पर गाज गिरी है, उनमें आरएएस आनंदी लाल वैष्णव, प्रवीण कुमार-2 को किया एपीओ किया गया है। वहीं जेडीए सचिव नलिनी कठोतिया, आईएएस को भी एपीओ करने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें की मुख्य सचिव सुधांश पंत ने जेडीए मुख्यालय पर सुबह-सुबह रेड कार्रवाई कर डाली। औचक निरीक्षण के दौरान उन्होंने कई अफसरों और कार्मिकों को ड्यूटी आवर्स के दौरान नदारद पाया, तो वहीं कई अव्यवस्थाओं और खामियों को लेकर नाराज़गी जताई।

pc- ndtv

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।

 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.