Rajasthan weather update: आठ जिलों के लिए जारी हुई चेतावनी, प्रदेश में पड़ रही है कड़ाके की ठंड

Hanuman | Thursday, 09 Jan 2025 08:21:47 AM
Rajasthan weather update: Alert issued for eight districts, severe cold is prevailing in the state

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान के कई जिलों में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है। मौसम विभाग की ओर से आज के लिए प्रदेश के आठ जिलों में शीतलहर की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज प्रदेश के नागौर, चूरू, झुंझुनू,अलवर, भरतपुर, दौसा, हनुमानगढ़ और सीकर में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं मौसम विभाग ने राजधानी जयपुर और भरतपुर में आगामी 48 घंटों के दौरान शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। 

मौसम विभाग के अनुसार, कश्मीर में हो रही बर्फबारी का प्रभाव राजस्थान में पड़ रहा है। इसी कारण से प्रदेश में तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की ओर से पश्चिमी विक्षोभ की वजह से आगामी दिनों में प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की संभावना जताई गई है। 

फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ
मौसम विभाग के अनुसार, गत 24 घंटों में सीकर जिले के फतेहपुर में सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.1 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के अनुसार, प्रदेश में अभी मौसम शुष्क बना हुआ है। हालांकि कुछ क्षेत्रों में शीतलहर ने लोगों को प्रभावित किया है। 

अन्य जिलों में इतना रहा न्यूनतम तापमान
मौसम विभाग के अनुसार, बुधवार को नागौर में 1.7 डिग्री, सिरोही में 2.7 डिग्री, जालोर में 2.9 डिग्री, लूणकरणसर में 3.9 डिग्री, दौसा में 4.2 डिग्री, सीकर में 4.5 डिग्री, भीलवाड़ा में 4.6 डिग्री, चूरू में 4.0 डिग्री और पिलानी में 5.5 डिग्री और राजधानी जयपुर में 6.4 डिग्री  न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया है। 

PC: prabhatkhabar
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें



 


Copyright @ 2025 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.