Rajasthan weather update: इन जिलों में जारी हुआ बारिश का अलर्ट, गिर सकता है तापमान

Samachar Jagat | Wednesday, 03 Apr 2024 08:15:02 AM
Rajasthan weather update: Rain alert issued in these districts, temperature may fall

इंटरनेट डेस्क। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से राजस्थान में मौसम लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है।  मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर की ओर से आज प्रदेश के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।

आज राजधानी जयपुर के साथ ही सीकर, बीकानेर, चूरु, झुंझुनूं, श्रीगंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों में बारिश हो सकती है। इन जिलों के कुछ इलाकों में बूंदाबांदी व हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। प्रदेश के मौसम में आए बदलाव के कारण लोगों को अभी भीषण गर्मी से राहत मिली हुई है।

प्रदेश में तापमान में उतार- चढ़ाव का दौर जारी है। शेखावाटी के फतेहपुर कृषि अनुसंधान केंद्र में मंगलवार को तापमान में एक फिर से दो डिग्री की गिरावट आई। यहां पर तापमान 13.5 डिग्री दर्ज किया गया। वहीं अधिकतम तापमान 31 डिग्री रिकॉर्ड किया गया है। जयपुर के मौसम विभाग ने पांच अप्रैल को एक फिर से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना जताई है। 

PC: timesbull



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.