- SHARE
-
इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन के बीच का विवाद समाप्त होने का नाम नहीं ले रहा है। पुतिन की सेना ने एक बार फिर से यूक्रेन की राजधानी कीव समेत कई इलाकों को भीषण हवाई हमलों से दहला दिया है।
इटली की राजधानी रोम में जब दुनिया के नेता यूक्रेन के युद्ध के बाद पुनर्निर्माण को लेकर चर्चा करने को लेकर जमा हुए उसी समय रूसी सेना ने कीव समेत यूक्रेन के कई क्षेत्रों पर भीषण हवाई हमला कर दिया। यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने इस बात की पुष्टि की है।
खबरों के अनुसार, जेलेंस्की ने जानकारी दी कि रूस की ओर से लगभग 400 ड्रोन और 18 मिसाइलें दागीं गईं, जिनमें बैलिस्टिक मिसाइलें भी शामिल थीं। रूसी सेना के इस हमले में दो लोगों की मौत हुई वहीं 16 घायल हुए।
यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्क ने इस हमले को रूस की ओर से आतंकवाद की स्पष्ट बढ़ोतरी करार दिया है। बताया जा रहा है कि हमला करीब 10 घंटे तक हुआ। इस हमले से पुतिन ने इस बात के संकेत दे दिए हैं कि रूस फिलहाल युद्धविराम की बात करने के मूड में नहीं है।
PC: aajtak
अपडेट खबरों के लिए हमारा वॉट्सएप चैनल फोलो करें