Israel-Hamas war: युद्ध के बाद गाजा में ऐसे चलेगा प्रशासन, इस्राइल ने बता दिया ये पूरा प्लान

Samachar Jagat | Saturday, 06 Jan 2024 09:43:26 AM
Israel-Hamas war: This is how the administration will run in Gaza after the war, Israel told this complete plan

इंटरनेट डेस्क। इस्राइल और हमास के बीच जारी जंग का अंत तो किसी को पता नहीं लेकिन वहां युद्ध के बाद क्या होगा ये इस्राइल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने बता दिया है। मीडियिा रिपोटर्स की माने तो उन्होंने एक प्लान पेश किया है, जिसमें बताया गया है कि इस्राइल हमास युद्ध के बाद गाजा में प्रशासन कैसे होगा।

खबरों की माने तो इस प्लान के मुताबिक ना तो इस्राइल और ना ही हमास गाजा पर प्रशासन करेंगे। गैलेंट के इस प्लान को इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू की अध्यक्षता वाली वार कैबिनेट से भी मंजूरी मिलने की भी सूचना है। 

इस्राइल के प्लान के मुताबिक स्थानीय फलस्तीनी निकाय बनाकर उसे सत्ता सौंपी जाएगी। हालांकि इस्राइल को यह अधिकार रहेगा कि वह गाजा में जाकर ऑपरेट कर सकता है लेकिन गाजा में इस्राइल की कोई प्रशासनिक मौजूदगी नहीं रहेगी। इस्राइल ने साफ किया है कि जब तक वह अपने सारे बंधकों को रिहा नहीं करा लेता, तब तक गाजा में उनका ऑपरेशन चलता रहेगा। 

pc- courthousenews.com

खबर का अपडेट पाने के लिए हमारा वाटसएप चैनल फोलो करें।


 



 


Copyright @ 2024 Samachar Jagat, Jaipur. All Right Reserved.